Skip to main content

Institute For Plasma Research Recruitment 2023

पुलिस में 7 हजार पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे करें आवेदन

police recruitment

पुलिस में 7 हजार पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक आवेदक 4 जून 2018 तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई थी, लेकिन इस दिन एचएसएससी की वेबसाइट कई घंटे बंद रही। इससे युवाओं को काफी परेशानी को सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी महिला पुलिस भर्ती की आवेदकों को हुई। इसलिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

बता दें कि हरियाणा सरकार पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 7110 पदों पर सीधी भर्ती कर रही है। इन पदों में पुरुष सिपाही के 5000 पद, महिला सिपाही के 1147 पद और हरियाणा राज्य भारतीय रिजर्व बटालियन में पुरुष सिपाही के लिए 500 पद और सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 400 पद शामिल हैं। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (महिला) के 63 पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं।

भर्ती बिना साक्षात्कार के होगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं, 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए और आवेदक को हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए। पुरुष सिपाही (सामान्य डयूटी) के तहत सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर तथा सरकार की नवीनतम वर्तमान आरक्षण नीति के अनुसार पात्र आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होगी।

सामान्य श्रेणी के पुरुष सिपाही के उम्मीदवारों की छाती 83 सेंटीमीटर (बिना फुलाये) से 87 सेंटीमीटर (फुलाकर) होनी चाहिए। सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सरकार की नवीनतम वर्तमान आरक्षण नीति के अनुसार पात्र आरक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 156 सेंटीमीटर होना जरूरी है। पुरुष व महिला सिपाही उम्मीदवारों  की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

भर्ती से संबधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे। आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार को 25 रुपए देने होंगे। वहीं जनरल वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 50 रुपए जबकि आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 13 रुपए देने होंगे।

कांस्टेबल और एसआई पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सीबीटी और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवार का पे-स्केल 21700-69100 रुपए है] जबकि एसआई पद पे-स्केल 35400-112400 रुपए है।


from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/2JMbTs9

Comments

Popular posts from this blog

NIOS D.El.Ed Programme: Open School to train 13,78,979 in-service teachers

The National Institute of Open Schooling (NIOS) has been given the onus of providing training to untrained in-service elementary teachers. from Education News: Latest Job Notifications, Admit Cards, Exam Paper Analysis,Results - Times of India http://bit.ly/2Im5wfI

Jadavpur University VC heckled & manhandled by students

Vice Chancellor of Jadavpur University Prof Suranjan Das Tuesday claimed that he was heckled and manhandled by a section of students agitating over the issue of holding students union elections in the varsity. from Education News: Latest Job Notifications, Admit Cards, Exam Paper Analysis,Results - Times of India http://bit.ly/2ttvSm0

India Post to release stamp to commemorate 75 years of Utkal University

India Post will release a postage stamp to commemorate 75 years of Utkal University, the oldest university of the state. A proposal in this regard was approved by the Union ministry of communications and technology, official sources said. from Education News: Latest Job Notifications, Admit Cards, Exam Paper Analysis,Results - Times of India https://ift.tt/2MxWGfV