Skip to main content

Institute For Plasma Research Recruitment 2023

SSC JE 2020: जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक, केंद्र सरकार के इन विभागों में होगी भर्ती

 


SSC JE 2020 एसएससी द्वारा 1 अक्टूबर को जारी की गयी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 अधिसूचना के साथ एक नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने फोटोग्राफ अपलोड करते समय दो महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।


 नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC JE 2020: एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सूचना कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गयी है। एसएससी द्वारा 1 अक्टूबर को जारी की गयी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं क्वांटिटी सर्वेईंग और कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 अधिसूचना साथ-साथ एक नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को एसएससी जेई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने फोटोग्राफ अपलोड करते समय दो महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इनमें से पहला है कि अपलोड की जा रही फोटो परीक्षा अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए; और दूसरा है कि फोटो लिये जाने की तिथि फोटोग्राफ पर अंकित होनी चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपरोक्त दोनो की सूचनाओं के लिए नोटिस उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये एक निर्देश के अनुपालन में जारी किया गया है।


एसएससी जेई 2020 के लिए जारी महत्वपूर्ण नोटिस यहां देखें

एसएससी जेई 2020: आवेदन 30 अक्टूबर तक

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक अवधि के लिए जारी एसएससी लेटेस्ट एग्जाम कैलेंडर के अनुसार जूनियर इंजीनियर पेपर 1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) के लिए विज्ञापन आज, 1 अक्टूबर को जारी किया जाना निर्धारित है। साथ ही, विज्ञापन जारी होने के साथ ही एसएससी जेई 2020 अप्लीकेशन भी आवेदन शुरू होने हैं। वहीं, एसएससी जूनियर इंजीनियर 2020 अप्लीकेशन ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी है। आयोग के कैलेंडर के अनुसार एसएससी जेई पेपर 1 एग्जाम 2020 का आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।


अपलोड की जा रही फोटो परीक्षा अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
Publish Date:Sun, 04 Oct 2020 06:05 PM (IST)Author: Rishi Sonwal

SSC JE 2020 एसएससी द्वारा 1 अक्टूबर को जारी की गयी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 अधिसूचना के साथ एक नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने फोटोग्राफ अपलोड करते समय दो महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC JE 2020: एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सूचना कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गयी है। एसएससी द्वारा 1 अक्टूबर को जारी की गयी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं क्वांटिटी सर्वेईंग और कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 अधिसूचना साथ-साथ एक नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को एसएससी जेई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने फोटोग्राफ अपलोड करते समय दो महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इनमें से पहला है कि अपलोड की जा रही फोटो परीक्षा अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए; और दूसरा है कि फोटो लिये जाने की तिथि फोटोग्राफ पर अंकित होनी चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपरोक्त दोनो की सूचनाओं के लिए नोटिस उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये एक निर्देश के अनुपालन में जारी किया गया है।

एसएससी जेई 2020 के लिए जारी महत्वपूर्ण नोटिस यहां देखें

एसएससी जेई 2020: आवेदन 30 अक्टूबर तक

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक अवधि के लिए जारी एसएससी लेटेस्ट एग्जाम कैलेंडर के अनुसार जूनियर इंजीनियर पेपर 1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) के लिए विज्ञापन आज, 1 अक्टूबर को जारी किया जाना निर्धारित है। साथ ही, विज्ञापन जारी होने के साथ ही एसएससी जेई 2020 अप्लीकेशन भी आवेदन शुरू होने हैं। वहीं, एसएससी जूनियर इंजीनियर 2020 अप्लीकेशन ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी है। आयोग के कैलेंडर के अनुसार एसएससी जेई पेपर 1 एग्जाम 2020 का आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।


एसएससी जूनियर इंजीनियर 2020 नोटिफिकेशन यहां से करे डाउनलोड

यहां करें एसएससी जूनियर इंजीनियर 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन

एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020: इन विभागों में होनी है भर्ती

आयोग द्वारा जारी एसएससी जेई 2020 अधिसूचना के मुताबिक निम्नलिखित विभागों में ग्रुप बी जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। हालांकि, आयोग ने कुल रिक्तियों की संख्या की घोषणा अभी नहीं की है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा।

  1. सीमा सड़क संगठन (BRO) - जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  2. सीमा सड़क संगठन (BRO) - जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
  3. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) - जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  4. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) - जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  5. केंद्रीय जल और बिजली अनुसंधान स्टेशन - जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  6. केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान स्टेशन - जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  7. केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान स्टेशन - जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
  8. केंद्रीय जल आयोग - जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  9. केंद्रीय जल आयोग - जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
  10. गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (नौसेना) - जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
  11. गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (नौसेना) - जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  12. फरक्का बैराज परियोजना - जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  13. फरक्का बैराज परियोजना - जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  14. फरक्का बैराज परियोजना - जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
  15. मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) - जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  16. मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (एमईएस) - जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
  17. राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) - जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  18. राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) - जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
  19. राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) - जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)

Comments

Popular posts from this blog

NIOS D.El.Ed Programme: Open School to train 13,78,979 in-service teachers

The National Institute of Open Schooling (NIOS) has been given the onus of providing training to untrained in-service elementary teachers. from Education News: Latest Job Notifications, Admit Cards, Exam Paper Analysis,Results - Times of India http://bit.ly/2Im5wfI

Jadavpur University VC heckled & manhandled by students

Vice Chancellor of Jadavpur University Prof Suranjan Das Tuesday claimed that he was heckled and manhandled by a section of students agitating over the issue of holding students union elections in the varsity. from Education News: Latest Job Notifications, Admit Cards, Exam Paper Analysis,Results - Times of India http://bit.ly/2ttvSm0

India Post to release stamp to commemorate 75 years of Utkal University

India Post will release a postage stamp to commemorate 75 years of Utkal University, the oldest university of the state. A proposal in this regard was approved by the Union ministry of communications and technology, official sources said. from Education News: Latest Job Notifications, Admit Cards, Exam Paper Analysis,Results - Times of India https://ift.tt/2MxWGfV